भाई-बहन ने खाया जहर, बहन की मौत

Listen to this article

गोरखपुर। बीती रात शाम भाई-बहन ने एक साथ जहर खा लिया जिसमें बहन की मौत हो गई जबकि भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। इलाज के लिए उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना बांसगांव इलाके के कनइल की है। हालांकि दोनों ने ऐसा कदम क्यों उठाया, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। जबकि परिवार के लोगों का कहना है कि दोनों सुबह सो कर उठने के बाद घर में खुली बाल्टी में रखा पानी पीकर बीमार पड़ गए। पुलिस उनके इस जवाब से अभी सहमत नहीं है। किशोरी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बांसगांव इलाके के ग्राम कनइल निवासी हरेन्द्र विदेश में रहते हैं। घर पर उनकी पत्नी अपने चार बच्चों के साथ रहती है। परिवार का कहना है, उनकी बेटी सुष्मिता 9वीं की छात्रा और बेटा अंशू 6वीं कक्षा का छात्र है। शनिवार की रात घर में खाना खाने के बाद दोनों एक ही कमरे में सोने चले गए। भाई और बहन ने सुबह उठने के बाद खुली बाल्टी में रखा पानी पी लिया। जिससे दोनों बीमार पड़ गए।
दोनों की हालत बिगड़ता देख उन्हें इलाज के लिए कौड़ीराम में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। जहां उनकी हालत गम्भीर देख डाक्टर ने रेफर कर दिया। परिवार के लोग दोनों को लेकर बांसगांव सीएचसी पहुंचे। जहां डाक्टरों ने सुष्मिता को मृत घोषित कर दिया। जबकि अंशू को जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। वहां से उसे मेडिकल कालेज को भेज दिया गया। दूसरी तरफ ग्रामीणों में इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा चल रही है। इंस्पेक्टर बांसगांव सत्यप्रकाश सिंह का कहना है, ‘मामले की जांच की जा रही है। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।‘

सांप काटने की भी आई बात
स्क्क साउथ अरूण कुमार सिंह ने बताया, ‘‘बाल्टी का पानी पीने से दोनों की हालत कैसे बिगड़ी, यह समझ से परे है। कुछ लोग सांप कांटने की भी बात कर रहे हैं। लेकिन इस पर भी भरोसा करना मुश्किल है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है