बढ़े हाउस टैक्स को लेकर महापौर, सांसद से लेकर नगरायुक्त से आपत्ति

Listen to this article

गोरखपुर। प्रताप वाहिनी सामाजिक संस्था के अध्यक्ष एवं गिरधरगंज वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में नागरिकों ने गृह, जल व सीवर कर में मनमाने बढ़ोतरी के विरोध में नगर आयुक्त अविनाश सिंह को ज्ञापन सौंपा। इसी क्रम में हांसूपुर पार्षद संजय श्रीवास्तव ने भी महापौर, सांसद और नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर बढ़े हुए गृहकर को वापस लेने की मांग की है। कहा कि जीआईएस सर्वे में नगर निगम द्वारा आम लोगों के गृहकर और जलकर को 100 गुना तक बढ़ाकर भेजा गया है। अगर बढ़ा हुआ यह कर वापस नहीं होगा तो जनता आंदोलन को विवश होगी। उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त ने लोगों से एक महीना के अंदर आपत्ति दाखिल करने के लिए कहा है। इसके साथ ही 100 शुल्क के साथ आपत्ति दाखिल करने का आदेश है। इससे नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है। नगर आयुक्त बढ़ाए हुए कर को वापस नहीं लेते हैं, तो 70 वार्डों की जनता को एकत्रित करके एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में सुनील कुमार, लाल चंद गुप्ता, दयाशंकर सिंह, अरविंद सिंह, सत्यवान चंद, लालबाबू श्रीवास्तव, मनोज शुक्ला, मंतोष, राजू सिंह, अनूप श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।