जनपद स्तरीय स्पर्धा में खिलाडिय़ों ने दिखाई प्रतिभा

Listen to this article

गोरखपुर। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग गोरखपुर की दो दिवसीय जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में आयोजित हुई। उल्लास एवं उत्साह से भरे माहौल में खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना ने झंडा रोहण एवं ग़ुब्बारे उड़ा कर किया। प्रतियोगिता में जनपद गोरखपुर के सभी 20 विकास खण्डों से तकऱीबन 400 बालक एवं बालिका खिलाडिय़ों ने पांच खेल प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सेदारी की।
सीडीओ मीना ने अपने सम्बोधन में खेलों की महत्ता को उजागर किया। सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी। गोरखपुर जिले के खिलाडिय़ों को मंडल एवं ज़ोन स्तरीय प्रतियोगिता में गोरखपुर के अधिकाधिक प्रतिनिधित्व के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जि़ला युवा कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह एवं संचालन सेवानिवृत क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी तबारक अली ने किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राकेश चंद्र शुक्ला, रणजीत शाही, दिलीप, अमित एवं आशीष समेत अन्य उपस्थित रहे। अमित कुमार सिंह ने बताया कि सभी विजयी खिलाडिय़ों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रतियोगिता के अंतिम दिन मंगलवार को समापन समारोह में दिया जाएगा। प्रतियोगिता के सभी खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को स्टेडियम में ही मंडल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।