एसपी ट्रैफिक नियम पालन करने को संस्थाओं को लिखा पत्र

Listen to this article

गोरखपुर। पुलिस यातायात नियमों का पालन कराने के लिए पूरी तरह कमर कस ली है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर एसपी ट्रैफिक ने एक नया प्रयोग किया है। एसपी ट्रैफिक डॉ. महेंद्र पाल सिंह ने सभी सरकारी और प्राइवेट विभागों, स्कूलों, संस्थाओं आदि को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वे भी ट्रैफिक रूल का पालन कराने में पुलिस का सहयोग करें। एसपी ट्रैफिक ने अपने पत्र में कहा है कि सभी लोग अपने-अपने विभागों में पहल कर वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट और अपने वाहनों पर रजिट्रेशन, हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगवाए जाने में सहयोग करें ताकि गोरखपुर में ट्रैफिक नियमों का शत प्रतिशत पालन हो सके।
सभी अध्यापक, विद्यालय कर्मचारी, छात्र-छात्राओं, कार्य स्थल में कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारी बिना लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन पेपर और अन्य कागजात के बिना विद्यालय, कार्यस्थल पर प्रवेश न करें।
सभी लोग वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट अवश्य लगाए।
सभी कार्यालय और संस्थान के कर्मचारी अपने परिसर के पार्किग में वाहन पार्क करेगें
अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन पेपर को मोबाइल नम्बर से लिंक करें।
सभी विद्यालय बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत उनको छोडऩे आने वाले अभिभावक के वाहनो के पार्किग की व्यवस्था अपने विद्यालय परिसर में करे।
विद्यालय, कार्यालय और प्रतिष्ठान के बाहर जाम की स्थिति न हो। इसके लिए बच्चों, कर्मचारियों के आने-जाने के समय शिक्षक, सहयोगी स्टाफ और सुरक्षा गार्द को विद्यालय/कार्यालय गेट पर नियुक्त करें।
जो अभिभावक विद्यालय में बच्चो को छोडऩे या लेने आते हैं, उनको निर्देशित करें कि बच्चों को छोड़ते समय विद्यालय का गेट बांयी तरफ हो और बच्चो को छोडक़र या वापस लेकर उसी दिशा में अपने सामने की तरफ आगे से अपने गन्तव्य को जाएं। एकल मार्ग व्यवस्था का प्रयोग करें।