भोपाल (मध्य प्रदेश)। पन्ना जिला अपने हीरों के लिए काफी विख्यात है। इन दिनों पन्ना की रुंझ नदी में हीरा मिलने की अफवाह फैली है जिसके चलते तट पर हीरा तलाशने वालों का मेला लगा है। सैकड़ों की तादाद में मजदूर तसला, छलनी लेकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। साथ ही छतरपुर, सतना, रीवा व पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के बांदा जिले से भी लोग पहुंच रहे हैं।
दरअसल पन्ना के अजयगढ़ जनपद में रुंझ नदी में बांध का निर्माण कार्य चल रहा है। जहां से भारी मात्रा में मिट्टी खोदी गई है, जिसमें हीरा मिलने वाली चाल भी बड़ी मात्रा निकली है। मजदूर इसी चाल में हीरा ढूंढने पहुंचे हैं। बीते कुछ दिनों से मजदूरों ने यहीं ढेरा डाल रखा है। और उत्तरवन वन मंडल के विश्रामगंज रेंज की टीम यहां कार्रवाई कर रही है। लेकिन वन अमले को देखकर लोगों में भगदड़ मच जाती है। इस दौरान वन विभाग के अमले ने मौके से करीब 30 से 35 लोगों को पकड़ा हैं।
इसे लेकर विश्रामगंज के रेंजर ने बताया कि यहां हीरा मिलने की अफवाह सुनकर पन्ना जिले सहित छतरपुर, सतना, रीवा एवं उप्र के मजदूर आ रहे हैं। जो वन संपदा को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं। इसलिए हमारे द्वारा इन्हें हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में रुंझ नदी में अवैध रूप से हीरा खोदने की जानकारी लगते ही हीरा व्यापारियों के दलाल भी सक्रिय हो गए हैं। वे नदी किनारे हीरा तलाशने में लगे लोगों पर नजर रख रहे हैं।