पुलिस ने 55 वाहनों का काटा चालान

Listen to this article

गोरखपुर। पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक यातायात, सीओ कैंट, प्रभारी निरीक्षक कैंट व यातायात के आरक्षीगण के नेतृत्व में मोहद्दीपुर में चार पहिया वाहनों का चेकिंग किया गया जिसमें संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान जिसमें काली फिल्म लगी हुई और हूटर लगे हुए वाहनों को काली फिल्म व हूटर हटवाया गया और चालान किया गया करीब 55 वाहनों का चालान किया गया और उनसे काली फिल्म हटवाई गई। इसके बाद पुलिस ने लोगों को हिदायत भी दी।