आदर्श सोसायटी घोटाला: बेटी-दामाद, पत्नी ने फर्जी ऑफिस और कमीशन के नाम हड़पे सात अरब

Listen to this article

जोधपुर (राजस्थान)। देश में 15 हजार करोड़ रुपए का चिटफंड घोटाला करने वाली आदर्श सोसायटी के एक बार फिर चर्चा में हैं। इस मामले में नया खुलासा हुआ है। हजारों करोड़ की ठगी करने वाली सोसायटी के मालिक मुकेश मोदी ने 224 करोड़ रुपए के सूट फाड़ डाले। बुक्स में दिखाया तो था कि इतने सूट लैंथ मुंबई से खरीदे और उन्हें एजेंटों को दिए। लेकिन, हकीकत में ये सूट लैंथ खरीदे ही नहीं गए थे। कागजों में नकद खरीदे, वितरित हुए और फट गए। इतना ही नहीं मुकेश मोदी की पत्नी, बेटी और दामाद ने भी फर्जी फर्म और कमीशन के नाम 718 करोड़ रुपए हड़प लिए। यह राज खुला ईडी मामलों की विशेष अदालत से। कोर्ट ने दो दिन पहले मोदी समेत 124 लोगों पर संज्ञान लिया है। ऐसे ही एक राज उसकी बेटी को लेकर भी खुला है। वह गुडग़ांव में महज 180 वर्ग फीट की एक दुकान कई फर्जी कंपनियां चला रही थी और उसने भी 448 करोड़ रुपए हड़प लिए। दुकान में 4 कुर्सी एक मेज व कंप्यूटर के अलावा कुछ नहीं था। इसके अलावा सोसायटी से 270 करोड़ का एक्स-ग्रेशिया भुगतान कर हड़प लिया।
घोटाले के लिए बनाई फर्जी फर्म
गोरखधंधा चलाने के लिए 270 करोड़ की सलाह मोदी ने आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी का गोरखधंधा चलाने के लिए एक कंसलटेंट फर्म बनाई। इसमें वह खुद, उनकी पत्नी व दामाद शामिल थे। इन तीनों के नाम से बिना कोई काम बताए 3 साल में 270 करोड़ रुपए का कमीशन लिया गया। फर्जी कंपनियों में लोन लिया, कंगाल कर इस्तीफा दिया।