पटना (बिहार)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अगर 2024 में केंद्र में हमारी सरकार बनती है तो पिछड़े राज्यों को जरूर ही विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ बिहार की बात नहीं कर रहे हैं, अन्य कुछ पिछड़े राज्यों की भी बात कर रहे हैं, जिन्हें मिलना चाहिए। ी नीतीश आज पटना के सीएम सेक्रेटेरिएट में ग्रामीण सोलर लाइट योजना का आरंभ कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया। अगर मिल जाता तो इससे हमें बहुत लाभ होता। विशेष दर्जे की मांग मैं निरंतर उठाते रहा हूं। मैंने कभी इसे नहीं छोड़ा। कैंपेन चलाते रहे। पटना विश्वविद्यालय के लिए भी मांगे। देश में अगर सरकार बनाने का मौका मिलेगा, अगली बार भाजपा की जगह पर, हम लोग जो चाह रहे हैं, ज्यादा से ज्यादा एकजुट होकर यदि सरकार बनती है, तो निश्चित रूप से पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा। बेगूसराय में मंगलवार की शाम हुई फायरिंग की घटना के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश पर तीखे बयान दिए थे। इसपर सवाल किया गया तो नीतीश ने कहा कि इन सब को कोई मतलब है? कल क्या बोलते थे, आज क्या बोल रहे हैं? इन सब को कोई सेंस है क्या? पुलिस लगी हुई है। जिसको देखते रहना था, नहीं देखा, उसे सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी एक-एक चीज को देख रहे हैं। बेगूसराय की घटना को जातीय रंग देने के सवाल पर नीतीश ने कहा कि वहां के लोगों ने जो बताया, उसी आधार पर मैंने बयान दिया। जिनको मारा गया, वह किस जाति के थे, जो घायल हुए, वह भी विभिन्न जाति के हैं। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग कुछ नहीं करते हैं, वही प्रचार करते हैं। हर घर जल योजना हमारा था, लेकिन उसमें भी अपना नाम जोड़ लिया। काम हम लोग करते हैं और प्रचार-प्रसार उल्टा-पुल्टा चलता है। हम रात-दिन काम करते हैं और करते रहेंगे। कहीं से किसी को लेकर उससे इधर से उधर करवाएंगे, ताकि इधर-उधर हो। लेकिन आपस में प्रेम और भाईचारे का माहौल पूरे राज्य में कायम रखना है।
कहा कि भाजपा को मैंने पहली बार छोड़ा और फिर उनके साथ गया। फिर उन्हें छोड़ा है तो पूरे अनुभव के आधार पर। इनकी स्थिति जो बिहार में होने वाली है, उसी कारण अंड बंड बोल रहे हैं। दिल्ली में जिसको कोई पूछता नहीं है। वे लोग कोशिश करते हैं बिहार आकर बोलते रहें। जिसको हटा दिया, वह भी देख रहा है कि कोई मौका मिल जाए।