रहस्यमय स्थिति में झुलसी नानी व नातिन, मौत

Listen to this article

संतकबीरनगर। जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के कोल्हुआ लकडा गांव में देर रात में संदिग्ध परिस्थितियों में सो रही एक बुर्जग महिला व एक युवती झुलस गई। दोनों रिश्ते मे नानी व नातिन हैं। झुलसने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मौजूद डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान नानी ने दम तोड दिया वहीं तीन घंटे के बाद नातीन ने भी दम तोड़ दिया।
यहां बतादें कि कोतवाली क्षेत्र के कोल्हुआ लकडा गांव निवासी मृतक सुराती पत्नी परदेशी ( 62) के नाती आकाश ने बताया कि शाम को खाना खाने के बाद नानी (सुराती देवी) और बहन ( सुमन ) एक साथ बरामदे में सो रही थी। देर रात चिल्लाने की आवाज होने पर जागे तो देखा नानी व बहन के हाथ, पैर समेत काफी हिस्से झुलस गए थे। इसकी सूचना 112 पर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर मौजूद डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार किया।