आंखों मेें मिर्च पाउडर डालकर व्यापारी से 1.74 लाख की लूट: चौरीचौरा इलाके में बिस्कुट व्यापारी के साथ बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

Listen to this article

गोरखपुर। चौरीचौरा के सरदारनगर फुटहवा इनार मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने आंख में मिर्चा पाउडर डालकर व्यापारी का 1.74 लाख लूट लिया। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए। सूचना पर तत्काल एसपी नार्थ मनोज अवस्थी, सीओ चौरीचौरा और स्थानीय चौरीचौरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी है। वहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी $फुटेज भी खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार व्यापारी बलराम जायसवाल की मुंडेरा बाजार में विनीत ट्रेडर्स नाम से एजेंसी है। उनके पास प्रिया गोल्ड बिस्कुट, पतंजलि समेत अन्य सामानों की एजेंसी है। गुरूवार की रात करीब ९ बजे वह दुकान बंद कर सोनबरसा बाजार वसूली करने गए थे। वहां से वह बाइक से घर जा रहे थे। सरदारनगर के सरैया के पास बाइसी पुलिया पर व्यापारी व इनके बाइक चालक को डंडा मारकर बदमाशों ने रोक दिया। बाइक रूकते ही चार की संख्या में बदमाश आ गए। बदमाशों ने व्यापारी के आंख में मिर्च पाउडर झोंक दिया। जिसके बाद बदमाश बैंग व जेब मे रखे नगदी व मोबाइल लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद शुक्रवार की सुबह एसएसपी गौरव ग्रोवर भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। एसएसपी ने जल्द से जल्द बदमाशों को पकडक़र घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया है।