खगडिय़ा में दर्दनाक हादसा, बाइकसवार तीन लोगों की मौत

Listen to this article

पटना (बिहार)। खगडिय़ा जिले में सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हो गया है। एक बाइक पर सवार तीन लोगों की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई है। घटना मुफस्सिल थाना इलाके में एनएच 31 पर संसारपुर पांच किलोमीटर के पास हुई है।
हादसे में मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार बाइक को तेज रफ्तार से आ रही आर्मी की गाड़ी ने जबर्दस्त टक्कर मारी थी। टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं। फिलहाल सभी मृतकों के शवों को सदर अस्पताल में रखा गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस भी हादसे की छानबीन में जुट गई है।