चेन्नई, एजेंसी। अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) के अपदस्थ अंतरिम महासचिव वी के शशिकला ने कहा कि वह वापसी की राह पर हैं और उचित समय पर पार्टी का नेतृत्व करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह और ओ पनीरसेल्वम एक साथ हैं और वह जल्द ही चेन्नई में पार्टी मुख्यालय का दौरा करेंगी। शशिकला ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव को लेकर एक बयान में कहा कि 2024 के आम ुनाव में तमिलनाडु की सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के अधिकांश कार्यकर्ता उनके और ओ पनीरसेल्वम के साथ हैं और वह जल्द ही पार्टी की कमान संभालेंगी।दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की पूर्व सहयोगी ने मुख्यमंत्री एम के स्टालिन पर निशाा साधते हुए कहा कि सीएम के पास शासन के लिए समय नहीं है और वह फोटो शूट में व्यस्त हैं। बता दें कि अन्नाद्रमुक के पूर्व अंतरिम महासचिव ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता में बदलाव के लिए हैं और कहा कि कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनसे संपर्क किया है।