भारी बारिश होने से पेड़ गिरा, मार्ग अवरूद्ध

Listen to this article

सहजनवा/घघसरा बाजार (गोरखपुर)। पाली क्षेत्र के घघसरा-सहजनवा मार्ग पर तिलौरा गांव के पास तेज बारिश की वजह से शुक्रवार की भोर में आम का पेड़ गिरने से आवागमन अवरूद्ध हो गया। चार बिजली के खम्भे भी क्षतिग्रस्त हो गए। इससे तिलौरा गांव में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई है। दो दिनों से हो रही भारी बारिश व हवा के कारण भोर में करीब चार बजे घघसरा-सहजनवा मार्ग पर तिलौरा गांव के पास आम का पेड़ गिरने से आवागमन अवरूद्ध हो गया। सुबह स्कूली वाहन, बच्चे, कामगार व राहगीरों को तीन से चार किमी घूमकर दरूआ के रास्ते सफर तय करना पड़ा। पेड़ की डालियां काट कर किसी तरह रास्ते से हटाया गया। इस बीच चार घण्टे मार्ग अवरुद्ध रहा। पेड़ गिरने से चार बिजली के खम्भे भी क्षतिग्रत हो गए जिससे तिलौरा गांव की बिजली आपूर्ति भोर से ठप हो गई है।