कानपुर। बारादेवी चौराहे के पास बने संतोष हॉस्पिटल में शुक्रवार भोर आग लगने से अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिस और दमकल को सूचना दी गई। पुलिस ने अस्पताल को खाली कराया वहीं दमकल की दो गाडिय़ों ने आग पर काबू पा लिया। इंस्पेक्टर जूही जितेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह साढ़े 5 बजे सूचना मिली कि संतोष अस्पताल की दूसरी मंजिल में आग लग गई है। पुलिस टीम ने अस्पताल में भर्ती तीन महिलाओं और स्टाफ को बाहर निकाला। वहीं दमकल की दो गाडिय़ों ने आग पर एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। अस्पताल में आग से निपटने के उपकरण अपर्याप्त पाए गए हैं। शहर के पश्चिमी और दक्षिणी छोर में सैकड़ों अस्पताल मानक विहीन बने हुए हैं। घरों, कॉलोनियों में अस्पताल संचालित हो रहे हैं। एजेंटो के माध्यम से ग्रामीण इलाकों के मरीजों से अपनी जेबें भरने वाले अस्पतालों में न तो ट्रेंड डॉक्टर हैं और न ही आकस्मिक स्थितियों से निपटने की व्यवस्था है।