जमुई: दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक गंभीर, तीन घायल

Listen to this article

पटना (बिहार)। जमुई में आज सुबह दो बाइक के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दोनों बाइक पर सवार तीन बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को सदर अस्पताल लाया गया। एक की हालत गंभीर होने पर उसे पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग पर विशनपुर गांव के पास की है। घायलों में एक बाइक पर लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मेदनीपुर गांव निवासी उमेश पासवान सवार थे व दूसरी बाइक पर बरहट थाना क्षेत्र के लभेद गांव निवासी अभिषेक कुमार व क्यूल निवासी सागर कुमार थे। दोनों अपने-अपने काम से जा रहे थे, तभी विशनपुर गांव के पास टक्कर हो गई।