नई दिल्ली, एजेंसी। चीनी लोन ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशाल (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने पेटीएम और कैश फ्री लोन ऐप के बैंक अकाउंट में रखे 46.47 करोड़ रुपये जब्त किए हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई ने इस छापेमारी की जानकारी देते हुए बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने ईजबज प्राइवेट लिमिटेड के 33.36 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। रेजरपे सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड बैंगलोर के खाते से ईडी ने 8.21 करोड़ रुपये की जब्ती की है। कैशफ्री पेमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बैंगलोर के अकाउंट से 1.28 करोड़ रुपये और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड, नई दिल्ली के अकाउंट से ईडी ने 1.11 करोड़ रुपये जब्त किए हैं।
प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को दिल्ली, गाजियाबाद, मुंबई, लखनऊ, गया समेत कई बैंकों के 16 परिसरों में छापेमारी की थी। पेमेंट गेटवे शाखाओं और कार्यालयों में छह व्यावसायिक और आवासीय परिसरों में ईडी ने पीएमएलए के तहत तलाशी अभियान चलाया था। गुडग़ांव, मुंबई, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, जोधपुर और बैंगलोर में एचपीजेड नामक ऐप-आधारित टोकन और संबंधित संस्थाओं से संबंधित जांच के संबंध में यह छापेमारी हुई थी।