पुलिस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर के पैर में लगी गोली: दो बदमाश फरार, पुलिस के गाड़ी में मारी थी टक्कर

Listen to this article

गोरखपुर। चिलुआताल के रामपुर चक में हुए पुलिस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर के पैर में गोली लग गयी। उसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जबकि उसके दो साथी फ़रार हो गए। जिस बदमाश के पैर में गोली लगी है वह 20 दिन पूर्व गुलरिहा में पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार जानलेवा हमला करने की घटना में शामिल था।

एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि चिलुआताल इंस्पेक्टर सुधीर सिंह और क्राइम ब्रांच के स्वाट प्रभारी मनीष यादव पुलिस बल के साथ शनिवार की रात मोहरीपुर में अपराधियों के धर पकड़ के लिए वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक पर तीन बदमाश आते दिखे। रुकने का इशारा करने पर वे गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर भागने लगे। रामपुर चक गांव के पास बदमाश अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गए। जिसके बाद दो बदमाश भाग गए जबकि एक बदमाश पुलिस पर फायर करने लगा। पुलिस की जवाबी कार्यवायी में बदमाश के दाहिने पैर में घुटने के पास गोली लग गयी। पूछताछ में उसकी पहचान जुल्फिकार के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार जुल्फिकार कुशीनगर के कुबेर स्थान थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसपर 14 मुकदमे दर्ज हैं। वह गौ तस्कर है तथा 20 दिन पूर्व गुलरिहा में पुलिस पर जानलेवा हमला करने की घटना में शामिल था। जुल्फिकार कुशीनगर के सेमरा हरदों टोला कचनार थाना कुबेर स्थान का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने 1 तमंचा 15 बोर, 1 खोखा कारतसू व 1 जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद किया है। पुलिस उसके अन्य दो फरार हुए साथियों की तलाश में काम्बिंग कर रही है।

आपको बता दे कि पिछले दस दिन में यह पशु तस्करों से दूसरी मुठभेड़ है। इसके पहले चौरीचौरा के सोनबरसा में तस्करों से मुठभेड़ हुई थी। जिसमे एक बदमाश के पैर में गोली लगी थी। वही बीते एक साल में पशु तस्करो से चौथी मुठभेड़ है जिसमे उनके पैर में गोली लगी हो। यानी एक साल में चार पशु तस्करों के पैर में पुलिस की गोली लगी है। इनमें चौरीचौरा में दो, बेलघाट में एक और चिलुआताल में हुए एक मुठभेड़ में तस्करों के पैर में गोली लगी है। वही आंकड़े के अनुसार करीब एक या डेढ़ साल में 12 से ज्यादा बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो चुके है।