कारगिल, (लद्दाख), एजेंसी। लद्दाख के कारगिल में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (हृष्टस्) ने बताया कि सोमवार सुबह लद्दाख के कारगिल में रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप सुबह करीब 9.30 बजे आया। यह जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। एनसीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र कारगिल से 151 किलोमीटर पश्चिम उत्तर पश्चिम में था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने अपने ट्वीट में कहा, करगिल और लद्दाख के 64 किलोमीटर में सुबह करीब साढ़े नौ बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। भूकंप के बाद किसी जान-माल के नुकसान की अभी कोई सूचना नहीं है।
इसके पहले 16 सितंबर को भी आया था भूकंप
इससे पहले 16 सितंबर को भी लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 16 सितबंर को सुबह 4 बजकर 19 मिनट पर भूकंप के तेज झटके आए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार 16 सितंबर को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 थी। भूकंप का केन्द्र अलची (लेह) के उत्तर में 189 किलोमीटर पर था और इसकी गहराई भी जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी।