संतकबीर नगर। कोतवाली खलीलाबाद के बेलवा गांव के सीवान में पेड़ से लटका मिला प्रेमी युगल शव मिला है। मृतक गोरखपुर जिले के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र का निवासी बताया हा रहा है। इसकी जानकारी ग्रामीण जब नित्यक्रिया के लिए खेत में गए तब हुई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस व फारेंसिंक टीम ने साक्ष्य के लिए नमूने एकत्र कर लिए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गोरखपुर जिले हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम सिघौली निवासी आंचल गौड पुत्री संजय गौड़ रविवार को रात घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। स्वजन देर रात तक काफी खोजबीन किए लेकिन उसका पता नहीं चल सका। सोमवार की सुबह छह बजे कोतवाली खलीलाबाद के रामपुर गांव के लोग नित्यक्रिया के लिए खेत में जा रहे थे तो देखा की गांव के सिवान में महुआ के पेड़ से एक ही दुपट्टे एक युवक-युवती का शव लटक रहा है। इसके बाद गांव में घटना आग की तरह फैल गई।