फीस वृद्धि के विरोध में छात्र के आत्मदाह की चेतावनी, पुलिस छावनी बना परिसर

Listen to this article

 

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का आंदोलन अब आत्?मघाती रूप लेने लगा है। इस आंदोलन में शामिल छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में एक छात्र ने आज सोमवार को विश्?वविद्यालय परिसर में आत्मदाह की चेतावनी दी है। इसके बाद परिसर को पुलिस की छावनी में बदल दिया गया। 100 से अधिक पुलिस के जवान और अधिकारी छात्रसंघ भवन परिसर में जमे हुए हैं। परिसर का माहौल काफी तनावपूर्ण है। छात्रों की गिरफ्तारी को पुलिस छापेमारी कर रही : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 15 सितंबर को छात्रों ने छात्र संघ भवन की ओर बने द्वार को तोड़ दिया था। इस मामले में चीफ प्राक्टर की तहरीर के बाद 15 नामजद और 100 अज्ञात छात्रों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। छात्रों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके घरों पर छापेमारी कर रही थी। परिवार वालों को धमकाने से क्षुब्ध छात्र ने आत्मदाह की दी है चेतावनी : उसी दौरान पुलिस आदर्श भदोरिया नाम के छात्र के घर भी पूछताछ के लिए गई थी। आदर्श भदोरिया का आरोप है पुलिस ने उनके परिवार के सदस्यों को धमकाया और इससे वे काफी आहत है। ऐसे में चेतावनी दी थी कि सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उन से वार्ता करने नहीं पहुंचेंगे तो वह आत्मदाह कर लेगा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने एसपी सिटी को आने के लिए कुछ और वक्त दिया है।