फतेहपुर। असोथर क्षेत्र के थरियांव-नरैनी मार्ग किनारे सातों धरमपुर गांव में नौटंकी देख रहे ग्रामीणों पर चालक ने अनियंत्रित ट्रक चढ़ा दिया। हादसे में घायल बालिका और एक अन्य व्यक्ति की मौत हुई है और चार गंभीर घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात चालक पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने की रिपोर्ट दर्ज कर खाली ट्रक को सीज कर दिया है। सातों धरमपुर में वार्षिक मेला व दंगल के चलते रविवार की रात नौटंकी का आयोजन हो रहा था। नर्तकियों का डांस देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ एकत्र थी। सडक़ किनारे महिलाओं और बच्चों का जमावड़ा लगा था। इस बीच अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने मार्ग किनारे खड़े ग्रामीणों को कुचल दिया था। हादसे में दस वर्षीय अंशिका, लालू साहू, बुद्धराज, प्रमोद, सूरज, ननकू, सुदीप आदि घायल हो गए थे। अस्पताल ले जाते समय 52 वर्षीय घायल किसान लालू साहू की मौत हो गई थी, वहीं बालिका अंशिका को जिला अस्पताल से लाला लाजपत राय हास्पिटल, कानपुर रेफर किया गया था। स्वजन उसे लखनऊ लेकर चले गए थे, जहां उसकी भी मौत हो गई। थाना प्रभारी नीरज यादव ने बताया कि चालक को हिरासत में लिया गया है लेकिन घायल होने की वजह से उसका नाम व पता नहीं ज्ञात हो सका है। लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और खलासी की तलाश की जा रही है। नौटंकी कार्यक्रम की आयोजकों ने परमीशन नहीं ली थी।