नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी से सोमवार को सिख समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर गुरुद्वारा बंग्ला साहिब ने अखंड पाठ आयोजित किया था। बंग्ला साहिब गुरुद्वार के एक प्रतिनिधिमंडल ने लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर आज उनसे मुलाकात की। सिख प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री को पगड़ी बांधकर और सिरोपा भेंटकर सम्मानित किया। प्रधानमंत्री के लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य के लिए एक अरदास (प्रार्थना) भी की गई। इस दौरान पीएम मोदी ने सिख समुदाय के कल्याण के लिए लगातार काम करने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
अधिकारियों ने कहा कि यह अखंड पाठ, जिसमें हजारों सिख भक्तों ने भाग लिया था। यह खास तौर पर अलग तरह की पहली पहल थी, जिसमें एक गुरुद्वारे ने देश के प्रधानमंत्री के लिए अखंड पाठ का आयोजन किया हो। अधिकारियों ने बताया कि इस अवसर पर गुरुद्वारा की ओर से लंगर, स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।