- एसपी सिटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, सीसी टीवी कैमरों की मदद से जांच में जुटी पुलिस
गोरखपुर। कोतवाली इलाके के बैंक रोड स्थित एडी टॉवर में सोमवार की दोपहर व्यापारी के मुनीम को 10 हजार रुपये थमाकर जालसाज 1 लाख लेकर फरार हो गया। जालसाज दिए गए दस हजार रुपये भी वापस ले लिया था। जालसाजों ने व्यापारी को 1.5 लाख रुपये बाहर आकर देने का लालच देकर लिफ्ट में वारदात को अंजाम दिया है।
सूचना पर एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस सीसी टीवी कैमरों की मदद से छानबीन में जुटी है।
महेवा मंडी स्थित जमील अहमद फीस एंड कंपनी के मुनीम राजू साहनी सोमवार को फर्म का एक लाख रुपया लेकर बैंक रोड पर स्थित एक प्राइवेट बैंक पर जमा करने गए थे। बैंक के पास ही उन्हें जालसाज मिले और बताए कि आपके मालिक ने भेजा है और दस हजार थमा दिया। दस हजार देने के बाद कहा कि दूसरे भवन में चलिए वहां पर 1.5 लाख रुपये दूंगा। यह कहकर उसे बातों में उलझा लिया और फिर एक लाख उसके पास जो रखा था, वह ले लिया। लिफ्ट में ले जाकर उसने दस हजार जो दिया था, वह भी वापस ले लिया। सारे रुपये लेने के बाद जालसाज ने कहा कि यहीं रुकों अभी आता हूं। इसके बाद जालसाज फरार हो गया। थोड़ी देर बाद राजू को जालसाजी की जानकारी हुई तो उसने पुलिस को सूचना दी।
एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि जालसाजी की जानकारी पर पुलिस टीम गई थी। सीसी टीवी कैमरों की मदद से जांच की जा रही है।