अवैध बस स्टैंड संचालक प्रदीप सिंह समेत दो गिरफ्तार, दर्ज हुआ अलग अलग तीन केस

Listen to this article

गोरखपुर। एडीजी के निर्देश पर कैन्ट पुलिस ने यूनिवर्सिटी हॉस्टल के पास पार्किंग का ठेका लेकर अवैध प्राइवेट बस स्टैंड चलाने वाली कम्पनी दिव्यांशु कंस्ट्रक्शन के मोहद्दीपुर निवासी प्रदीप सिंह, जैतपुर तिहरे हत्याकांड के अभियुक्त बालमुकुंद सिंह, प्रदीप शर्मा व कई अज्ञात पर सोमवार देर रात तीन अलग अलग केस दर्ज किया है। आरोप है कि ये लोग अवैध बस स्टैंड चलते है और गाली गलौज मारपीट कर वसूली करते है। पुलिस ने यह मुकदमा रामचरण सिंह निवासी आजाद नगर, सुभाष चन्द्र तिवारी निदेशक शिवदानी रोडवेज इंफ्राफेक्टर प्राइवेट लिमिटेड और संजय कुमार जायसवाल मालिक प्राइवेट बस के तहरीर पर की है। पुलिस ने प्रदीप सिंह और शिव कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है।

यह है मामला

एडीजी को मिली शिकायत के अनुसार जैतपुर तिहरे हत्याकांड के एक अभियुक्त बालमुकुंद के गुर्गे प्रदीप सिंह के पास यूनिवर्सिटी पार्किंग का ठेका है। जहां कोई भी अपनी गाड़ी खड़ी कर शहर में जा सकता है। लेकिन वहां धड़ल्ले से प्राइवेट बसों का संचालन शुरू हो गया है। बकायदा बसों का नंबर लगाया जाता है और एक बस के नंबर लगाने के लिए ३००-३०० रूपये वसूलते हैं। रूपये न देने पर धमकी और मारपीट की जाती है। सूत्रों के अनुसार इससे लाखों की वसूली हो रही है। एक शिकायतकर्ता ने प्रदीप सिंह पर मारपीट और बस के कर्मचारियों को धमकी देने का आरोप लगाया है। जिसके बाद एडीजी ने कार्रवाई का सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि जांच कर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाय और अरेस्ट किया जाए। साथ ही जरूरत हो तो गैंगेस्टर की भी कार्रवाई की जाए। वहीं अवैध बस स्टैंड का संचालन व वसूली हर हाल में बंद कराया जाए।