रिटायर डीएसपी को लाठी-डंडों से पीटा, आरोपियों के फेवर में उतरी पटना पुलिस

Listen to this article

पटना (बिहार)। बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों ने रोडरेज के दौरान एक रिटायर डीएसपी नरेश प्राद शर्मा की बुरी तरीके से पिटाई कर दी। यह घटना राजीवनगर थानांतर्गत जयप्रकाश नगर नाले के समीप हुई। रिटायर डीएसपी अपनी कार पर सवार थे। तभी उनके गाड़ी को बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी। विरोध करने पर युवकों ने रिटायर डीएसपी के साथ मारपीट शुरू कर दी। लाठी-डंडों से उन्हें पीटा।