जयपुर: डॉक्टर को लूटने वाली नौकरानी साथियों संग गिरफ्तार

Listen to this article

जयपुर (राजस्थान)। डॉक्टर पर हमला और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों तक पुलिस के पहुंचने का दावा किया जा रहा है। राजस्थान बॉर्डर क्रॉस करने का प्रयास कर रहे आरोपियों को भरतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार बदमाशों के गिरफ्त में आने की जानकारी के बाद जयपुर (वेस्ट) पुलिस भरतपुर रवाना हो गई है। इनसे आगे की पूछताछ जयपुर में की जाएगी।मामला जयपुर के पॉश इलाके हनुमान नगर विस्तार का है। यहां डॉ मोहम्मद इकबाल भारती (65) पर हमला हुआ था। देर रात वारदात के बाद बदमाश बस में बैठकर आगरा की ओर भागे थे। भरतपुर में सेवर थाने के पास बस ड्राइवर को इन पर शक हुआ। जो बस लेकर सीधे थाने ही पहुंच गया। पुलिस पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हो गया। बताया जा रहा है कि वारदात करने वाली नौकरानी अनु के अलावा कई लोग भी इस पूरी वारदात में शामिल थे। भरतपुर पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। वैशाली नगर में रहने वाले डॉक्टर भारती के घर में ही िक्लनिक है। जब उन पर हमला हुआ तब वह क्लीनिक में ही थे। मामले में जयपुर में करीब 24 से ज्यादा नेपाली नौकरों से पूछताछ हो चुकी है। अब तक इस घटनाक्रम में कई और लोगों के शामिल होने की बात भी सामने आ रही है। वेस्ट जिलापुलिस ने लूट की घटना के बाद इलाके में लगे हुए कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
वैशाली नगर थाने के हनुमान नगर विस्तार में रहने वाले डॉ. मोहम्मद इकबाल भारती (65) के घर 19 सितंबर को दिन में 2 बजे लूट की वारदात हुई। वह हॉस्पिटल से रिटायर्ड हैं। उनकी पत्नी नसरीन भारती कावंटिया हॉस्पिटल में डॉक्टर हैं। सोमवार दोपहर डॉ. इकबाल और नौकरानी मीरा घर पर थे। पत्नी नसरीन और बेटी​​ डॉ.​​​​​आरसिया अपने काम से बाहर गए हुए थे। दो मंजिला मकान में नौकारानी घर का काम कर रही थी। डॉ. भारती नीचे बने अपने क्लिनिक में बैठे थे।