संतकबीरनगर: रेल की पटरी पर मिला पति-पत्नी का शव

Listen to this article
  • जिले के भुवरिया गांव के निवासी थे दंपती
    ्संतकबीरनगर। जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के भुवरिया के पास रेलवे ट्रैक पर दंपती का शव बीती देर रात मिला है। इस घटना को लेकर पारिवारिक विवाद बता रहे है। मंगलवार की सुबह जब दंपती के ट्रेन से कटकर मृत्यु की सूचना मिली तो बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। इसे लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। पिछले करीब एक माह में खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में यह चौथी घटना है जिसमें एक साथ दो लोगों की मृत्यु हुई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बतादें कि भुवरिया गांव के 23 वर्षीय राकेश और 20 वर्ष की लक्ष्मी पति-पत्नी थे। बीती देररात किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। राकेश घर से निकले तो उनके पीछे लक्ष्मी भी निकल गईं। रात 12 बजे तक जब दोनों वापस नहीं लौटे तो घर के लोग सो गए। इसी बीच करीब साढ़े 11 बजे रात में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के चौकी प्रभारी सुनील कुमार को सूचना मिली कि सरैया में एक युवक और युवती का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। इस सूचना के पास वह अपने सहयोगी मजहरुल हक अंसारी और दिग्विजय यादव के साथ मौके पर पहुंचे। शव देखने के बाद उन्होंने 112 नंबर पर फोन मिलाया लेकिन रिसीव नहीं हुआ। बाद में नवीन सब्जी मंडी पुलिस चौकी पहुंचकर जानकारी दी गई तो पुलिस हरकत में आई। शव की जांच की गई तो पता चला कि दोनों भुवरिया गांव के रहने वाले थे। घटना की जानकारी रात में ही परिजनों को दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कोतवाली प्रभारी विजय नारायण प्रसाद ने बताया कि दोनों में विवाद हुआ था। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। अभी तहरीर नहीं मिली है। चार माह पूर्व हुई थी शादी: ग्रामीणों ने बताया कि दोनों की शादी चार माह पूर्व हुई थी। उसकी शादी गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र के उनवल में हुई थी। लक्ष्मी तीन माह के पेट से थी। राकेश पूर्व में दिल्ली में मजदूरी कर रहा था लेकिन शादी के बाद से वह घर पर ही था। राकेश की मां प्रभावती ने बताया कि दोनों में बहुत प्रेम था लेकिन सोमवार की रात में दोनों में मामूली विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों रात में घर से निकले थे। बाद में उनके मृत्यु की सूचना मिली।