रायपुर (छत्तीसगढ़)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भी पुरानी पेंशन बहाल करने का वादा दोहराया है। चुनावी राज्यों में कांग्रेस छत्तीसगढ़ जैसा ही वादा कर रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अब गुजरात में पुरानी पेंशन बहाली का वादा किया है। उनकी बात को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, हिमाचल प्रदेश की जनता से भी पुरानी पेंशन बहाली का वादा किया गया है। गुजरात में भी वैसा ही करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा- पुरानी पेंशन खत्म कर भाजपा ने बुजुर्गों को आत्मनिर्भर से निर्भर बना दिया। देश को मजबूत करने वाले सरकारी कर्मचारियों का हक है: पुरानी पेंशन। हमने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाल की है।
अब गुजरात में भी कांग्रेस की सरकार आएगी, पुरानी पेंशन लाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस साल के बजट भाषण का वह हिस्सा सोशल मीडिया पर डाला, जिसमें वे पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की घोषणा करते दिख रहे हैं। बाद में मुख्यमंत्री ने कहा, छत्तीसगढ़ में हमने कर्मचारियों की परेशानियां समझा। यहां ओल्ड पेंशन स्कीम लागू किया। राजस्थान में भी छत्तीसगढ़ की तरह ओल्ड पेंशन स्कीम लागू है। झारखंड में भी जहां हमारी साझा सरकार है वहां भी इसको लागू किया गया है। केंद्र सरकार अड़ंगा लगा रही है। लेकिन हमने उसका रास्ता निकाल लिया है। हिमाचल प्रदेश की जनता से हमने वादा किया है कि सरकार बनते ही 10 दिन के भीतर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे। उसी प्रकार गुजरात में हमारी सरकार बनती है तो वहां भी ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे।