गोरखपुर। डाक विभाग ने मंगलवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के परिसर में उप डाकघर के भवन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीआरडी के प्रधानाचार्य गणेश प्रसाद ने फीटा काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पोस्ट मास्टर प्रधान गोरखपुर क्षेत्र विनोद कुमार वर्मा ने किया। उन्होंने इस मौके पर डाक विभाग की सेवाओं और विभाग द्वारा संचालित जन योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से बताया। वहीं प्रवर अधीक्षक मनीष कुमार ने भी विभाग द्वारा संचालित बीमा योजना, बचत योजना, लघु बचत योजनाओं के साथ-साथ आधार अपडेशन, सीएससी जैसी सेवाओं के बारे में बताया।कार्यक्रम में मुख्य रुप एचओडी क्षयरोग डॉ अश्विनी कुमार मिश्र, डाक निरीक्षक पूर्वी उप मंडल, लेखाकार अनुराग श्रीवास्तव, डाक सहायक अशोक गुप्त, ओवरसियर विनोद सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।