सहारनपुर। स्टेट लेवल सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान डॉ भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाडिय़ों को खराब गुणवत्ता वाला खाना परोसने और कथित तौर पर टॉयलेट में खाना रखने के मामले में शासन ने क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी (आरएसओ) अनिमेष सक्सेना को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही डीएम अखिलेश सिंह को पूरे मामले की जांच का जिम्मा दिया गया है। माना जा रहा है कि इस मामले में कई अन्य अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है। सहारनपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में 16 सितंबर से सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 16 मंडल और आगरा के खेल हास्टल की बालिकाओं ने भाग लिया था। प्रतियोगिता के पहले दिन छात्राओं कोदोपहर में दिए गए भोजन की खराब गुणवत्ता और कथित तौर पर उसे शौचालय में रखे जाने का वीडियो वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो प्रतियोगिता में शामिल किसी खिलाड़ी ने ही बनाया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर मुख्य सचिव (खेल) नवनीत सहगल ने आरएसओ अवनीश सक्सेना को सस्पेंड कर दिया। उधर, सहारनपुर के सिटी मजिस्ट्रेट एपी सिंह ने भी स्टेडियम का निरीक्षण कर अधिकारियों से मामले में पूछताछ की। उन्होंने अधिकारियों से मामले में अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है।
आरोप है कि खाने (चावल और पूड़ी) को शौचालय में रख दिया गया था। खिलाडि़यों को परोसे गए खाने की गुणवत्ता अत्यंत खराब थी। चावल तक अधपके थे। खिलाडि़यों को भोजन के लिए काफी देर तक कतार में इंतजार भी कराया गया। इस पर डीएम अखिलेश सिंह ने कड़े तेवर अख्तियार दिखाते हुए आरोपों की जांच एडीएम वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र को सौंप दी। उन्हें तीन दिन के भीतर डीएम को रिपोर्ट देनी होगी।
खिलाडिय़ों से सम्पर्क करेगी जांच टीम
डीएम अखिलेश सिंह ने निर्देश दिया है कि जांच के लिए प्रतियोगिता में भाग लेने वाली खिलाडिय़ों के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर उनसे बात की जाए। इसके साथ ही वीडियो आदि की क्लीपिंग उपलब्ध कराते हुए अन्य साक्ष्यों का भी संज्ञान लेते हुए अविलंब आख्या दी जाए।