खंडवा: तीन साल की बेटी को लेकर कुएं में कूदा पिता, दोनों की मौत

Listen to this article

खंडवा (मध्यप्रदेश)। बुधवार सुबह युवक और उसकी तीन साल की बेटी की लाश कुएं में मिली। मृतक राहुल सोलंकी निवासी मालीकुआं, माता चौक है, जो बेटी को लेकर मंगलवार रात को ही घर से निकल गया था। घर से करीब दो किलोमीटर दूर हरसूद रोड पर एंजिल प्लेनेट स्कूल के पीछे कुएं में दोनों की लाश मिली। शुरुआती जांच में सुसाइड का मामला माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक राहुल ने खरगोन के भीकनगांव में इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाय शुरू किया था। कोरोना काल के दौरान लगे लॉकडाउन में काम बंद हो गया। इसके बाद से वह तनाव में था। उसके पिता नरेंद्र सोलंकी रेलवे में गार्ड हैं। कुएं से शवों को बाहर निकाल लिया गया है।