चंडीगढ़। हरियाणा में 3.50 करोड़ के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति घोटाले में आईएएस संजीव वर्मा के खिलाफ अदालत ने जमानती वारंट जारी किए हैं। चंडीगढ़ की अदालत द्वारा इस मामले में बयान दर्ज कराने के लिए अफसर के खिलाफ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए। संजीव वर्मा ने मार्च 2019 में हरियाणा के अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग विभाग के निदेशक रहते हुए इस घोटाले का खुलासा किया था। इस मामले में चंडीगढ़ में मुकदमा भी दर्ज किया गया। प्राथमिक जांच के बाद विभाग के कुछ अधिकारियों को निलंबित भी कर दिया गया था।