सिंधिया समर्थक की कलेक्टर से अभद्रता का वीडियो
ग्वालियर (मध्यप्रदेश)। ग्वालियर कलेक्टर और सिंधिया समर्थक भाजपा नेता के बीच हॉट-टॉक का वीडियो सामने आया है। इसमें सिंधिया समर्थक भाजयुमो नेता विक्कू हमलावर होते हुए कलेक्टर की तरफ उंगली दिखाते हुए बोल रहा है गलतफहमी में मत रहना, बदतमीजी नहीं करना। इतना कहकर भाजयुमो नेता उनकी तरफ बढ़ता है, लेकिन कलेक्टर का गनर और नेता के साथी बीच में आकर रोक लेते हैं।
दरअसल 15 सितंबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ग्वालियर आए थे। उनके कार्यक्रम के लिए ष्टरू शिवराज सिंह चौहान का कारकेड गुजर रहा था, तब विक्कू राजावत ने कारकेड में घुसने की कोशिश की थी। 17 सेकंड के इस वीडियो में घटना की जमीनी हकीकत दिखाई दे रही है। घटना के तीन दिन बाद 18 सितंबर की रात पुलिस ने महाराजपुरा थाने में कलेक्टर के गनर की शिकायत पर नेता के खिलाफ केस दर्ज किया था।