बगहा में बाघ के हमले में किसान की मौत

Listen to this article

पटना(बिहार)। वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट के हरनाटांड़ वन क्षेत्र के बैरिया काला में बाघ ने किसान रामप्रसाद उरांव पर हमला कर दिया। इस घटना में किसान की मौत हो गई। बैरिया के नजदीक खेत में काम करते वक्त यह घटना हुई। 8 दिन पहले भी इसी क्षेत्र में बैरिया काला गांव निवासी गुलबंदी देवी (45) को बाघ ने शिकार बना लिया था। दरअसल रामप्रसाद उरांव बैरिया मैदान के पास खेत में अपनी पत्नी, बेटी व बहू के साथ काम कर रहा था। इसी दौरान आदमखोर बाघ ने रामप्रसाद उरांव पर हमला कर दिया। फिलहाल घटना के बारे में विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है।