सहारनपुर। जिले के बिहारीगढ़ में मोहंड के जंगल में दो लाशें फंदे पर लटकी मिलीं। दोनों शिक्षक और छात्रा हैं वहीं शिक्षक दो बच्चों का बाप है। वह अपनी नाबालिग स्टूडेंट को लेकर 17 दिन पहले घर छोडक़र भाग गया था। दोनों नागल इलाके के रहने वाले थे। पुलिस का कहना है, परिस्थितियां सुसाइड की तरफ इशारा कर रही है, लेकिन यह भी हो सकता है कि दोनों की हत्या करने के बाद शव को फंदे पर लटका गया हो। इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।