अमित शाह पूर्णिया पहुंचे, जनभावना रैली के मंच पर दिग्गजों का जमावड़ा

Listen to this article

 

पटना/पूर्णिया (बिहार)।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्णिया पहुंच गए हैं। पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में बीजेपी की जनभावना रैली शुरू हो गई है। मंच पर सुशील मोदी, गिरिराज सिंह, रविशंकर प्रसाद, राधा मोहन सिंह, रेणु देवी, विजय सिन्हा समेत अन्य बीजेपी नेता मौजूद हैं। अमित शाह कुछ देर में सभा स्थल पहुंचेंगे। वे आज से बिहार के सीमांचल क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पूर्णिया में रैली को संबोधित करने के बाद वे शाम में किशनगंज में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक लेंगे, जिसमें सीमांचल के नेता मौजूद रहेंगे। बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार बीजेपी का बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है। अमित शाह सीमांचल की धरती से लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद करेंगे। अमित शाह के दौरे से स्थानीय कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। पूर्णिया में डेढ़ से दो लाख कार्यकर्ताओं को बसों-ऑटो और कारों में भरकर लाया जा रहा है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रैली के लिए पूर्णिया के रंगभूमि मैदान को सजाया गया।