यात्रियों से भरी बस व ट्रैक्टर ट्राली की भिडंत

Listen to this article

 

कुशीनगर। जिले में शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया, हालांकि इस हादसे में बाल-बाल लोगों की जान बची है, वहीं कई लोग घायल हो गए हैं। घटना पटहेरवा के महुअवा कांटा क्रासिंग के समीप हुई। सुबह सात बजे एनएच पर ईंट लदी ट्रैक्टर- ट्राली व बस में जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों वाहन चालकों समेत छह लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी फाजिलनगर पहुंचाया है। वहीं दुर्घटना के बाद एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को एनएच से हटवाकर पुलिस ने आवागमन बहाल कराया।
यहां बतादें कि निजी बस तमकुहीराज से सवारी लेकर गोरखपुर जा रही थी। बस अभी क्रासिंग के समीप पहुंची ही थी कि ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली अचानक बस वाली लेन में घुस गई। अनियंत्रित बस ट्रैक्टर-ट्राली में जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तमकुही के गाजीपुर निवासी ट्रैक्टर चालक जयश्री उछल कर बीस फीट दूर सडक़ के किनारे गड्ढे में जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
उधर, बस चालक दुदही कस्बा निवासी प्रिंस राय समेत आगे बैठे चार लोगों को काफी चोटें आई हैं। इस दौरान मौके पर चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े। घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाल अस्पताल भिजवाई। जहां उनका उपचार चल रहा है।
एनएच पर इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन पुलिस के कब्जे में हैं। चार घायलों का नाम व गांव पता नहीं चल सका है। हालत सामान्य होने पर उनसे जानकारी ली जाएगी। बस सवार सभी यात्री तमकुही से गोरखपुर जा रहे थे।