जमीन दिलाने के नाम पर करता था धोखाधड़ी, दर्ज हैं 12 केस
गोरखपुर। पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे 20 हजार के इनामी भू माफिया विजय यादव पुत्र चंद्रिका निवासी बद्व बिहार पार्ट सी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। उसे रामगढ़ताल और उरुवा थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए पकड़ा है। उसके खिलाफ कुर्की की नोटिस चस्पा हो चुकी थी। साथ ही नोटिस के बावजूद भी हाजिर न होने पर 174 ipc का केस भी दर्ज हुआ था। विजय मूल रूप से उरुवा के राईपुर का रहने वाला है।
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि विजय के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाई की जाएगी। साथ ही उसकी अवैध सम्पत्ति भी कुर्क कराई जाएगी। एसपी सिटी ने बताया कि यह जमीन दिलाने के नाम पर पैसे हड़पता था और जमीन भी बैनामा नही करता था। दूसरे की जमीन दिखाकर रुपये ले लेता था। जमीन की बाउंड्री कराने के नाम पर पैसे लेता था। यह प्रॉपर्टी डीलर है। उसके साथियों के खिलाफ भी पुलिस केस दर्ज कार्यवई करेगी।
2022 में दर्ज हुए 38 नए गैंगेस्टर के केस
पुलिस के अनुसार जनवरी 2022 से अबतक 38 नए माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्यवई की है। इसमे चोरी गैंग, डकैती गैंग, वसूली गैंग के अलावा पहली बार साइबर अपराधी गैंग सहित अन्य गैंग पंजीकृत हुआ है।
प्रदेश में तैयार हो रही टेक्सी स्टैंड माफियाओं की सूची
उत्तर प्रदेश में पहली बार अवैध टेक्सी स्टैंड चलाने वाले माफियाओं की सूची तैयार हो रही है। इसके लिए डीजीपी ने निर्देश दिया है। डीजीपी के निर्देश के बाद एडीजी जोन अखिल कुमार ने जोन के सभी 11 जिलों के पुलिस कप्तानों को ऐसे माफियाओं की सूची मांगी है।
शातिर चोर धीरू पासवान समेत 4 पर हुई गैंगेस्टर की कार्यवाई
कैन्ट पुलिस ने शातिर चोर धीरू पासवान समेत 4 बदमाशो पर गैंगेस्टर की कार्यवाई की है। एसपी सिटी के अनुसार कैण्ट क्षेत्र में भिन्न भिन्न तिथियों में चोरी/नकबजनी की घटनायें हुयी थी । जिनके सम्बन्ध में तीन केस दर्ज हुए थे।
जिसकी विवेचना से तीनों घटनाओं में गैंग लीडर के रूप में धीरू पासवान पुत्र स्वर्गीय विद्यांचल पासवान निवासी धोबी टोला दिव्यनगर थाना कैंट का नाम सामने आया। वही उसके गैंग में अभिषेक सिंह पुत्र प्रदुमन सिंह निवासी काली मंदिर के पास ग्राम भैरोपुर थाना कैंट, गब्बर कुमार पुत्र रामसिंघासन निवासी भैरोपुर थाना कैण्ट
और चन्दन वर्मा पुत्र विश्वनाथ वर्मा निवासी ग्राम रमवापुर थाना पिपराईच सदस्य हैं।
इनके खिलाफ आरोप पत्र भी न्यायालय में दाखिल किया जा चुका है। इस गैंग के सदस्यों द्वारा लगातार कैण्ट थाना क्षेत्र में भौतिक सुख सुविधाओं व आर्थिक लाभ के लिए चोरी/नकबजनी की घटानाये की जा रही थी। जिससे समाज में भय व्याप्त है । इनके विरुद्ध कोई भी जनता का व्यक्ति गवाही देने से डरता है। धीरू पासवान शातिर लुटेरे मिथुन का मामा है। धीरू पर लूट व चोरी के 23 केस हैं।