नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रियाओं के बीच संगठन चुनाव के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक अब उम्मीदवार शुक्रवार को अपना नमांकन दाखिल करेंगे। बता दें कि अशोक गहलोत ने भी 28 सितंबर को नामांकन करने की बात कही थी। हालांकि राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आज नामांकन नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि मिस्त्री को रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह मंगलवार को वापसी करेंगे और उसके बाद नामांकन की प्रक्रिया कराई जाएगी।
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। अशोक गहलोत के उम्मीदवारी का दावा करने के बाद यह सवाल खड़ा होने लगा था कि क्या वह राजस्थान के मुख्यमंत्री का पद छोड़ेंगे। ऐसे में यह भी सवाल था का आखिर गहलोत ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे या कोई और यह पद संभालेगा। बीच में राहुल गांधी ने एक व्यक्ति एक पद का बयान देकर आग में घी डालने का काम कर दिया। इसके बाद जब यह चर्चा होने लगी कि कांग्रेस आलाकमान सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बना सकता है तो गहलोत खेमे के 90 से ज्यादा विधायकों ने स्पीकर को इस्तीफा सौंप दिया।