गोरखपुर। जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र के बरईपार गांव के पास पानी टंकी वाले चकरोड पर एक युवक शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के बरईपार गांव के पानी के टंकी के पास चकरोड 30 वर्षीय युवक शव मिला। चकरोड पर सुबह टहलने जा रहे ग्रामीण ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पहचान कराने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सका है। शव देखकर लग रहा है कि युवक की गला दबाकर कर हत्या के बाद शव फेंका गया है।
इस संबंध में सीओ कैंपियरगंज योगेंद्र सिंह ने कहा कि- युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, सोशल मीडिया के माध्यम से कोशिश जारी है बिना पहचान का कुछ कहना मुश्किल है।