इविवि: फीस बढ़ोतरी के विरोध में कर दी तालाबंदी

Listen to this article

 

प्रयागराज। पिछले 10 दिनों से फीस वृद्धि को लेकर डीएसडब्ल्यू कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ता उग्र हो गए। सुबह 8.00 बजे ही परिसर में तालाबंदी कर दी। केपीयूसी गेट लाइब्रेरी गेट छात्रसंघ भवन गेट सहित विश्वविद्यालय में प्रवेश के सभी रास्तों पर ताला जड़ दिया। साथ ही विश्वविद्यालय में छात्रों ने पढ़ाई बाधित करने की तैयारी कर ली है। परिसर में अचानक हुई इस घटना के बाद पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी गई। एडीएम सिटी ने पहले समझाने की कोशिश की फिर करीब साढ़े दस बजे ताला तोडक़र गेट खोलवा दिया जिसके बाद छात्र-छात्राएं कक्षाओं में जा सके। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी फीस वृद्धि वापस लेने सहित 10 मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से डीएसडब्ल्यू कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों पर एक बार पुलिस बल प्रयोग भी कर चुकी है। इसमें कई छात्रों को गिरफ्तार भी किया गया था। दो दिन पहले एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने डीएसडब्ल्यू कार्यालय को कुछ देर के लिए बंद करा दिया था। चेतावनी दी थी कि फीस वृद्धि वापस ना होने पर परिसर को भी बंद कर दिया जाएगा।