जेवर व नकदी समेत पचास हजार की चोरी

Listen to this article

गोरखपुर। जिले के झंगहा थानाक्षेत्र के रामपुर चौराहा निवासिनी रेनू यादव पत्नी कोदई यादव के घर पर बीती देर रात चोरों ने धावा बोला। चोरो ने पांच हजार नकदी, जेवर सहित 50 हजार रुपए चोरी कर लिया।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में भी चोरी की घटनाएं हो रही है लेकिन पुलिस खुलासा नहीं कर पा रही है। पुलिस गश्त फेल हो गया है। यही कारण है कि सरेआम चौराहे व थाना के निकट ही चोर हाथ साफ कर रहे है और पुलिस हाथ मल रही है। इसी क्षेत्र के रामपुर निवासिनी रेनू अपनी बीमार मां को देखने बेलवार चली गई थी। देर रात हो जाने के कारण वह घर वापस नहीं आ सकी। खाली घर देखकर चोरों ने घर में रखा बाक्स में सोने चांदी के जेवर व पांच हजार नकद की चुरा लिया। रेनू यादव के पति बंगलौर रहते है। रेनू यादव सिलाई करके अपने बच्चों का पालन पोषण करती है। पुलिस सूचना पाकर मामले की छानबीन कर रही है।