काशी घूमने आई विदेशी लडक़ी से बदसलूकी

Listen to this article

वाराणसी। पेरिस से काशी घूमने आई एक विदेशी लडक़ी को दो दिन घूमाने के बाद गाइड जैसे एक शख्स ने तीसरी रात होटल में उसके साथ बदसलूकी कर दी। पुलिस ने इस घटना में शक के आधार पर एक शख्स को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। आरोप है कि इस शख्स ने धोखे से लडक़ी को बियर में शराब पिलाई। इससे लडक़ी की तबीयत बिगड़ गई। लडक़ी सुबह जागी तो वह होटल के कमरे में थी और उसके कपड़े गायब थे। लडक़ी ने भेलूपुर थाने में अज्ञात शख्?स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मेडिकल जांच बिना लडक़ी अपने देश वापस लौट गई है।
जाते-जाते लडक़ी ने पुलिस से कहा कि वह शिकायत इसलिए दर्ज करा रही है ताकि इस तरह की घटना किसी और के साथ न हो। शिकायत के मुताबिक लडक़ी काशी के केदार घाट स्थित एक गेस्ट हाउस में रुकी थी। उसे बाहर एक आदमी मिला, जो एक गाइड की तरह दिख रहा था। उसने दो दिन उसे शहर में घुमाया। लडक़ी तीसरी रात उस शख्स के साथ एक रेस्टोरेंट में खाने गई।
आरोप है कि वहां उस शख्स ने लडक़ी को बियर में शराब मिलाकर पिला दी थी। इससे उसकी तबीयत खराब हो गई। गेस्ट हाउस में उल्टी होने के साथ कमजोरी महसूस होने लगी और वह बेहोश हो गई। नींद खुली तो लडक़ी बिस्तर पर थी। उसके कपड़े गायब थे।