गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोमवार को दो दिनों के दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं। सीएम ने यहां खिलाडिय़ों को 16 करोड़ की सौगात दी। नवरात्रि के पहले दिन मुख्यमंत्री ने जंगल कौडिय़ा के रसूलपुर चकिया में अवेद्यनाथ महाराज स्टेडियम और महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय में बने सभागार का लोकार्पण किया। स्टेडियम बनाने में 10 करोड़ 16 लाख रुपए का खर्च आया था। 6 करोड़ 80 लाख रुपए राजकीय महाविद्यालय का सभागार बनाने में खर्च हुए।
सीएम योगी ने कहा, हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और वैश्विक मंचों पर प्रदेश के शक्ति एवं सामथ्र्य का प्रदर्शन करते हैं। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार हर गांव में खेल मैदान, विकास खंड स्तर पर स्टेडियम, बड़ी संख्या में स्पोर्ट्स कॉलेज बनवाने तथा बड़े पैमाने पर खेल सुविधाओं को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ा रही है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में हमारे खिलाडिय़ों का योगदान भी सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा, ग्रामीण क्षेत्र के महाविद्यालय और स्टेडियम विकास के कई आयामों समेत राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जुडऩे और खेलों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हैं। नवरात्र के पहले दिन सभी नागरिकों के जीवन में मंगल की प्रार्थना करते हुए उन्होंने कहा कि शैलपुत्री के आराधना के पावन अवसर पर इस स्टेडियम का लोकार्पण शक्ति व सामथ्र्य के प्रति श्रद्धा निवेदित करने का प्रतीक है।