केबिल चोरी व रेस्टोरेंट में चोरी करने के चार आरोपी गिरफ्तार

Listen to this article

 

गोरखपुर। शाहपुर पुलिस ने डीसीएम में भरकर बिजली का केबिल चोरी करने के आरोप में तीन शातिर युवकों सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी रेस्त्रां में घुसकर चोरी करने का आरोपी है। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान बिहार के सिवान निवासी पंकज कुमार, बांका निवासी दीपक कुमार, बांसी निवासी राकेश कुमार और कुशीनगर के विशुनपुरा निवासी मोहम्मद आशिफ के रूप में हुई है। प्रभारी निरीक्षक रणधीर मिश्रा ने बताया कि कौवाबाग से बरगदवां चौत तक हो रहे बिजली के काम के लिए अजय एसोसिएट्स ने केबिल मंगाया गया था। डीसीएम से आए तीन युवक इसमें से तीन केबल ड्रम को चोरी कर ले जा रहे थे। सूचना पर पुलिस ने जेल बाईपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी के तार, डीसीएम को बरामद कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गुलरिहा इलाके के पैराडाईज मोगलहां के सतीश नांगलियां के शाहपुर में स्थित रेस्त्रां से 17 अगस्त को बीयर, पांच हजार रुपये नकद की चोरी हुई थी। इसके आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 15 सौ रुपये नकद, एक बाइक, एक पेटी बीयर बरामद कर लिया।