फर्रुखाबाद। नलकूप पर सो रहे किसान की वजनदार वस्तु से प्रहार करके हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह ग्रामीण खेत पर काम करने पहुंचे तो नलकूप पर चारपाई पर किसान का शव मुंह के बल पड़ा देखकर सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की भीड़ लग गई और मौके पर आए सीओ सिटी और कोतवाल ने जांच की। फील्ड यूनिट ने साक्ष्य एकत्र किए हैं और पुलिस हत्या करने वाले का पता लगा रही है। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बुढऩामऊ निवासी 50 वर्षीय राम कुमार कटियार घर से डेढ़ किलोमीटर दूरी पर बने नलकूप पर सोते थे। मंगलवार सुबह ग्रामीण खेत पर काम करने पहुंचे तो उन्होंने रामकुमार का शव उल्टी चारपाई पर मुंह के बल पड़ा देखा। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई रामकुमार के परिजन भी घटनास्थल पर आ गए। रामकुमार कटियार के सिर में गंभीर चोट थी।