गोरखपुर। शारदीय नवरात्रि पर पाली क्षेत्र के घघसरा बाजार मंझरिया स्थित दुर्गा मन्दिर पर नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवती महापुराण ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ लिए भव्य कलश यात्रा निकली। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हाथों में कलश लेकर गाजे बाजे के साथ मन्दिर से घघसरा कस्बा, ठर्रापार होते हुए अलगटपुर शिव मन्दिर के पोखरे में कलश में भरने के लिए पहुंचीं। जलभर कर बिसरी, कोङरी उर्फ हङही गांव होते हुए पुन: दुर्गा मन्दिर पर कलश स्थापित किया। स्वामी सच्चिदानन्द द्विवेदी द्वारा भक्तों को कथा का रसपान कराया गया। कलश यात्रा में आयोजक पं साधुशरण मिश्र, राजू कसौधन, देवेन्द्र त्रिपाठी, राजेश मिश्र, सत्यभामा, सीमा, सुरेन्द्र, गोलू मिश्र, राजेश पाण्डेय सहित तमाम श्रद्धालु शामिल रहे।