लखनऊ। पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) के दो अहम किरदारों को गिरफ्तार करके एसटीएफ ने अपना सूचना तंत्र मजबूत कर लिया है। माना जा रहा है कि इससे प्रदेश में पीएफआई का पूरा नेटवर्क एसटीएफ के रडार पर आ गया है। जल्द ही कुछ और सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी हो सकती है। एसटीएफ ने एनआईए द्वारा चार दिन पहले गिरफ्तार किए गए पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष वसीम अहमद के सबसे करीबी मो. अब्दुल माजिद को रविवार को देर रात गोमती नगर के विभूति खंड इलाके से गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले एसटीएफ ने पीएफआई के सक्रिय सदस्य मो. अहमद बेग को गिरफ्तार किया था। माजिद लखनऊ के काकोरी का रहने वाला है, जबकि अहमद बेग लखनऊ के मदेयगंज थाना क्षेत्र स्थित मक्कागंज का रहने वाला है। माजिद को डेढ़ साल पहले एटीएस ने भी गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में वह जमानत पर छूट गया था।
सूत्रों के अनुसार एनआईए द्वारा गिरफ्तार वसीम अहमद से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर एसटीएफ ने इन दोनों को गिरफ्तार किया है। जल्द ही दोनों को कस्टडी रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ भी की जाएगी। यह जानकारी मिली है कि अहमद बेग और माजिद ने तीन ऐसे लोगों के पासपोर्ट बनवाए हैं, जिन्हें किसी मिशन के तहत बाहर भेजा जाने वाला था। एसटीएफ फिलहाल उन तीनों की भी तलाश में है। अहमद बेग और माजिद की कॉल डिटेल के आधार पर तीनों की पहचान हो गई है। दोनों के कब्जे से बरामद इलेक्ट्रानिक उपकरणों की जांच की जा रही है।