बस्ती। जिले के छावनी पुलिस ने फोरलेन पर खेसुआ गांव के पास एक डीसीएम पकड़ा। इसमें गोवंशीय पशु लादे गए थे। पुलिस के अनुसार कुल 17 गोवंशीय पशुओं में से तीन मृत मिले। बताया जा रहा है कि डीसीएम खराब हो जाने के कारण पशु तस्कर गाड़ी छोडक़र फरार हो गए। पुलिस के अनुसार पकड़े गए डीसीएम पर मेरठ जिले का नंबर है। पशुओं को बिहार के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा था। थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी व चौकी इंचार्ज विक्रमजोत ओमप्रकाश मिश्रा की टीम ने सूचना के आधार पर गोवंशीय पशुओं से भरे डीसीएम का पीछा किया। फोरलेन पर खेसुआ के पास गाड़ी खराब हो जाने पर पशु तस्कर सडक़ किनारे डीसीएम खड़ा कर फरार हो गए। पशु चिकित्सालय बभनगांवा पर जांच में तीन पशु मृत मिले। ट्रक नंबर के आधार पर मिले फोन नंबर पर छावनी पुलिस ने फोन किया तो डीसीएम मलिक ने बताया कि उसने गाड़ी बेच दिया है, इसके बाद मोबाइल बंद कर लिया। छावनी थाने पर अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।