आगरा। कासगंज कोतवाली परिसर में बीती रात को भाकियू स्वराज के धरने प्रदर्शन के दौरान हुए बवाल और लाठीचार्ज के मामले में भाकियू स्वराज नेताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष व भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष समेत 150 लोगों पर लूट मारपीट तोडफ़ोड़ समेत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। भाकियू स्वराज के वरिष्ठ नेता सुजीत सत्यदर्शी ने देर रात कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि भाकियू स्वराज कार्यकर्ता किसानों की समस्याओं को लेकर शांतिपूर्ण धरना दे रहे थे। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडेय समेत नेता पुलिस से वार्ता कर रहे थे। तभी भाजपा नेता डीएस लोधी और केपी सिंह 150 गरीब लोगों के साथ कोतवाली में आए और मारपीट करने लगे। भाजपा नेताओं के साथ आए लोगों ने कोतवाली परिसर में ही मारपीट शुरू कर दी। लाठी डंडे से प्रहार किए एक मोबाइल छीन लिया। कोतवाली में तोडफ़ोड़ की। मारपीट में भाकियू स्वराज कार्यकर्ता घायल हुए हैं। जैसे तैसे भाकियू कार्यकर्ताओं ने जान बचाई। वहीं दूसरी ओर दर्ज मुकदमे पर कोतवाली प्रभारी सिद्धार्थ तोमर ने जांच शुरू करने की बात कही है।